
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, हापुड़ / लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने शनिवार को जनपद हापुड़ में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में सहभागिता कर जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक किया।
मंत्री कश्यप ने श्रीमती ब्रह्मदेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित भव्य योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और छात्राओं, अध्यापकों एवं नागरिकों के साथ योगासन कर योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम जीवनशैली है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित रखते हुए सम्पूर्ण स्वास्थ्य का मार्ग प्रशस्त करती है।
मंत्री कश्यप ने छात्राओं सहित सभी उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी प्राप्त होता है।
योग दिवस कार्यक्रम के उपरांत मंत्री नरेंद्र कश्यप ने योग जागरूकता हेतु आयोजित पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा के माध्यम से आम नागरिकों को योग के महत्व से अवगत कराते हुए नियमित योग को अपनाने का संदेश दिया गया।
मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है और आज पूरे विश्व में योग एक सकारात्मक जीवनशैली के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है। योग को जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि योग से ही रोग मुक्त, तनाव मुक्त और सकारात्मक समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, विद्यालय के अध्यापकों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।