ब्रेकिंग:

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार 21.06.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगतपुरा स्थित रेलवे ऑफिसर क्लब में शनिवार प्रातः 06.00 से 07.30 बजे तक ब्रह्मकुमारी संस्थान जयपुर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग अभ्यास शिविर का आयोजन कर योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया।

इस योगाभ्यास कार्यक्रम में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, रेलवे अधिकारीगण, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण तथा रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर दिनांक 9 से 20 जून के मध्य ऑर्ट ऑफ लिविंग, ईशा फाउडेंशन व राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के समन्वय से कार्यालय समय के दौरान ही रेलकर्मियों को सामान्य योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया जिन्हें कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर ही समय समय पर कर सकते हैं।

शनिवार को आयोजित योगाभ्यास सत्र में सर्वप्रथम अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी को योग के नियमित अभ्यास की प्रतिज्ञा दिलवाई। ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहन गुलाब और बहन सलोनी ने योग के महत्व को समझाते हुए सभी को ध्यान योग का अभ्यास करवाया। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न रोगों में सहायक योग क्रियाओं के महत्व को समझाते हुए योग का अभ्यास कराया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न कार्यालयों, स्टेशनों, कारखानों, अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाइयों आदि में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा कर्मचारियों ने योग पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर योग दिवस को सफल बनाने में सहयोग किया।

Loading...

Check Also

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समाज कल्याण मंत्री कन्नौज में आयोजित योग कार्यक्रम में हुए शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / कन्नौज : 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com