
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीगंगानगर / कोटा : रेल कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने के साथ कई बार ईमानदारीपूर्ण, जनसरोकार से जुड़े कार्य कर रेलवे का मान सम्मान बढ़ाते है जिसकी आम जनमानस द्वारा सराहना की जाती है। इसी कड़ी में बीते गुरूवार की रात गाड़ी संख्या 12955 पश्चिम एक्सप्रेस से पुणे निवासी जय नामक यात्री का मोबाईल फोन शामगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिसकी कीमत 40 हजार रूपये की थी।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार यात्री का मोबाईल फोन शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात सिनीयर प्वांट्समैंन बालाराम बनोधा को मिला। रेलकर्मी बनोधा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए फोन में मौजूद नंबरों से यात्री से संपर्क किया और यात्री को सूचित करते हुए सुरक्षित मोबाईल फोन सुपुर्द कर दिया। यात्री अपना कीमती फोन वापस पाकर अतिप्रसन्न हुआ। इस ईमानदारीपूर्ण कार्य के लिए यात्री ने रेलकर्मी एवं प्रसाशन का आभार व्यक्त किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat