
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डॉ0 दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में बुधवार रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु कैरेज एण्ड वैगन डिपो/लखनऊ में एक हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधाएँ प्रदान करना है।
हेल्थ कैम्प में कुल 28 रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनकी सामान्य चिकित्सीय जाँच के अन्तर्गत चिकित्सकों द्वारा रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन जैसे आवश्यक स्वास्थ्य मापदंडों का परीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही, कर्मचारियों को उपचार हेतु आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित की गईं। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डॉ0 दीक्षा चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों का स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस प्रकार के आयोजन रेलवे कर्मचारियों के कल्याण और कार्यक्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भविष्य में भी इस तरह के हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाएँगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat