ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे क्रिकेट अकादमी की संस्कृति स्कूल पर रोमांचक जीत !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे क्रिकेट अकादमी ने संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी नई दिल्ली को 4 रन से पराजित कर दिया! मैच संस्कृति स्कूल के ग्राउंड में खेला गया, टॉस जीत कर संस्कृति स्कूल की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया, नॉर्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी जूनियरकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 183 रन बनाए ! लक्ष्य जांगड़ा ने 97, अभिनव ने 39 तथा अर्नव बेनीवाल ने 29 रनो का योगदान दिया !

183 का पीछा करते हुए संस्कृति स्कूल की टीम 179 रनों पर ऑल आउट हो गई, सम्यक जैन 44, कार्तिक 49, विख्यात मिश्रा ने 17 रन बनाए, अर्नब बेनीवाल ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए दो खूबसूरत कैच लपके, प्राची व नरगिस जहां ने भी शानदार फील्डिंग करते हुए नॉर्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सिंह ने 4 विकेट,7 वर्षीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज अचिंत्य झा ने 2 विकेट, तथा वैभव सिंह ने दो विकेट लिए !

मैच में नॉर्दर्न रेलवे क्रिकेट अकादमी के कोच व डीडीसीए स्टेटपैनल अंपायर नीरज शर्मा ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया l

Loading...

Check Also

एनएसई और वाराणसी प्रशासन द्वारा निवेशकों हेतु विशेष सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com