ब्रेकिंग:

सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया पुनर्विकास

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / सहारनपुर : सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन अमृतसर–हावड़ा और दिल्ली–देहरादून रेल मार्ग पर स्थित है। यह इलाका गन्ना उत्पादन और कई औद्योगिक सामानों के लिए जाना जाता है। सहारनपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया रूप दिया गया है और मॉडर्न बनाया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी थी। इन स्टेशनों पर रूफ प्लाज़ा, सुंदर लैंडस्केपिंग, इंटर-मोडल कनेक्टिविटी, नया फ्रंट डिजाइन, बच्चों के खेलने की जगह, कीऑस्क, फूड कोर्ट जैसी कई मॉडर्न फैसिलिटीज दी जा रही हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन में निम्नलिखित सुविधाओं में सुधार किया गया है:

• एसी वेटिंग रूम का नवीनीकरण
• यूटीएस और पीआरएस हॉल का नवीनीकरण
• वेटिंग हॉल का नवीनीकरण
• 3 रिटायरिंग रूम्स का नवीनीकरण
• 4 टॉयलेट्स का नवीनीकरण (3 रिटायरिंग रूम्स के और 1 एसी वेटिंग रूम का)
• सर्कुलेटिंग एरिया का पुनर्विकास, जिसमें चौड़ी सड़कें और पैदल रास्ते (8531 वर्ग मीटर) बनाए गए
• पैसेंजर्स की आसान आवाजाही के लिए एंट्री/एग्जिट गेट्स का नया निर्माण और सुधार
• पार्किंग एरिया का विकास (3383.5 वर्ग मीटर)
• नया एंट्रेंस पोर्च
• दिव्यांगजन के लिए टैक्टाइल पैदल रास्ता
• दिव्यांगजन के लिए 2 बुकिंग विंडो
• दिव्यांगजन पार्किंग की 2 जगह
• आसान दिशा-सूचक साइनबोर्ड
• एग्जीक्यूटिव लाउंज का नवीनीकरण
• प्लेटफॉर्म नंबर 4 की सतह में सुधार
• सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड
• मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड

सुगम आवागमन के लिए सड़कों को चौड़ा करना, अनावश्यक संरचनाओं को हटाना, अच्छे साइनेज लगाना, पैदल पथ बनाना, पार्किंग सुविधाओं को बेहतर करना, और उन्नत प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य किए जाएँगे। जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मेरठ नगर जंक्शन, मोदी नगर, मुज़फ़्फ़रनगर और रुड़की स्टेशनों का भी सहारनपुर जंक्शन स्टेशन की तरह पुनर्विकास किया जाएगा।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक बोरवणकर ने बादशाहनगर चिकित्सालय व कॉलोनी का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com