ब्रेकिंग:

J&K : लारो में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना के दो जवान गोली लगने से घायल

लखनऊ / पुलवामा: जम्मू और कश्मीर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को 1 या दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिस पर यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम के लारो इलाके में यह मुठभेड़ जारी है.गौरतलब है कि शनिवार को भी सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया.

फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो से तीन की संख्‍या में आतंकी छुपे हो सकते हैं.

सेना के सूत्रों के मुताबिक इस जगह पर एक घर में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर थी.सेना के ऑपरेशन के दौरान 10 स्थानीय लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर रखा है. दोनों ओर से जबर्दस्त फायरिंग हुई है. फायरिंग के दौरान ही सेना के दो जवानों को गोली लगी थी. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
सेना ने एहतियातन घटनास्थल से वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि लर्रू इलाके में पुलिस पहले तलाशी अभियान चला रही थी, तभी यहां पर आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया.हाल ही जम्मू कश्मीर में सेना के साथ एनकाउंटर में आतंकी और एएमयू के पीएचडी स्कॉलर रहे मन्नान वानी मारा गया था. इसके बाद वहां आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com