ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ’राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तिमाही बैठक का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ’राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के आरम्भ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि आप सब अपने सामान्य निरीक्षण नोट भी हिन्दी में जारी करें और उसकी एक प्रति ई-ऑफिस के माध्यम से राजभाषा विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, हम सभी इसी तरह हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग-प्रसार में योगदान देते रहेंगे।

इसके उपरांत बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के पश्चात् मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के मामले में लखनऊ मंडल का योगदान निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। हम सभी अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग कर संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन भली भांति कर रहे हैं। जनसंपर्क स्थलों तथा चेक प्वाइंटों पर विशेष निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होनें मंडल में समस्त कार्य हिंदी में किए जाने पर सराहना की एवं अपने सुझाव प्रदान किये। इसके पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा0 दीक्षा चौधरी द्वारा ’आपदा एवं प्रबन्धन’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।

राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन रजनीश गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

वीर भारतीय सैनिकों के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में जगमगाए देश भर के रेलवे स्टेशन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com