
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुरुग्राम : गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स के दूसरे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जारी किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को मंगलवार 13 मई को लॉन्च किया गया है। बाजार में लॉन्च होने के साथ ही ये पूरा प्रोजेक्ट पूरी तरह से बिक गया है। इस प्रोजेक्ट के डेवलपर्स स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स है। उन्होंने जानकारी दी है कि ट्रंप टावर्स पहले ही दिन सोल्ड आउट हो गए है।
डेवलपर्स ने बताया कि लॉन्च के दिन ट्रम्प रेजिडेंस गुड़गांव ने 3,250 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व आवंटन दर्ज किए। परियोजना के 125 करोड़ रुपये मूल्य के अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस भी पूरी तरह से आवंटित हो गए है। हर यूनिट की आवासीय संपत्ति की कीमत 8 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं यहां कुल 298 घर है, जो रिकॉर्ड समय में बिक गए है। ये भारत में ब्रांडेड, अल्ट्रा-लक्जरी आवास की बढ़ती मांग को दर्शाते है।
यह स्मार्टवर्ल्ड, ट्रिबेका और द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के बीच सहयोग है। इस परियोजना में दो 51-मंजिला टावर शामिल हैं। स्मार्टवर्ल्ड विकास, निर्माण और ग्राहक सेवा की देखरेख करेगा, जबकि ट्रिबेका – भारत में ट्रम्प ब्रांड का आधिकारिक प्रतिनिधि – डिजाइन, विपणन, बिक्री और गुणवत्ता नियंत्रण का नेतृत्व करेगा। यह परियोजना उत्तर भारत में दूसरी ट्रम्प-ब्रांडेड आवासीय विकास परियोजना है।
डेवलपर्स ने बयान में कहा कि गुरुग्राम में 2018 में लॉन्च किया गया पहला ट्रम्प टावर्स दिल्ली एनसीआर भी पूरी तरह से बिक चुका है। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के संस्थापक पंकज बंसल ने कहा, “ट्रम्प रेसिडेंस को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया भारत में विश्वस्तरीय जीवन जीने की आकांक्षा का प्रमाण है।”
ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता ने कहा, “ट्रम्प रेजिडेंस गुरुग्राम सिर्फ एक रियल एस्टेट परियोजना नहीं है। पहले दिन 3,250 करोड़ रुपये की बिक्री ने इसे देश में अब तक के सबसे बड़े लक्जरी सौदों में से एक बना दिया है।”