
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : त्रिविधि पावनी वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार भारत जन विज्ञान समिति के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास प्रेक्षा गृह के उपासना हाल में तथागत बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर भंते प्रज्ञासार एवं अन्य भंते गण द्वारा मूर्ति का अनावरण, दीपदान, पुष्पांजलि, उपासक/ उपासीकाओं द्वारा पुष्पांजलि आदि का कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द आईएएस (अ. प्रा. ) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भंते एवं उपसको द्वारा सामूहिक बुद्ध वंदना, धर्म देशना, भिक्षु गण को भोजन तथा चीवर दान तथा दानदाताओं का अलंकरण समारोह व तथागत बुद्ध के जीवन पर आधारित लघु फिल्म एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत तथागत बुद्ध के उपदेशों पर आधारित गीत एवं अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति के अंतर्गत किए गए कार्यों और उनके विशिष्ट योगदान के लिए स्व. श्यामलाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य, अशोक कुमार आर्किटेक्ट, अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य चार्टर्ड अकाउंटेंट, परदेसी बौद्ध सोशल एक्टिविस्ट, राजेंद्र सिंह यादव सचिव समिति, अभिमन्यु चंद्रा, लाल बिहारी, तेज कुमार, सार्जिश इकबाल, वीरेंद्र प्रसाद, धीरेंद्र चंद, नागेंद्र कुमार, अभिषेक राज, राजेंद्र नाथ राम, जे जे प्रसाद, सुरेश उजाला, सामाजिक विचार गोष्ठी मंच के बसंत लाल, जवाहरलाल, संतलाल आदि तथा सिद्धार्थ को उनके द्वारा दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए अंग वस्त्र तथा प्रमाण पत्र देकर समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र, आईएएस (अ. प्रा.) द्वारा उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।