ब्रेकिंग:

32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानें 15 मई तक बंद : डीजीसीए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत ने देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों को कई ‘नोटिस टु एयरमैन (नोटम)’ जारी किए गए हैं. इसके तहत 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक जारी रहेगी.

इसमें उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल हैं.

विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उड़ानें 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद्द की जा रही हैं.

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर “विश्व पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा” आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com