ब्रेकिंग:

ओटिस द्वारा वैश्विक प्रतियोगिता ‘मेड टू मूव कम्युनिटीज-टीएम’ में कोलकाता और रांची के छात्रों का सम्मान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रांची : ओटिस वर्ल्डवाइड कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी, ओटिस इंडिया (एनवायएसई: ओटीआईएस), जो कि लिफ्ट और एस्केलेटर के निर्माण, स्थापना और सर्विसिंग में वैश्विक अग्रणी है, ने कंपनी के मेड टू मूव कम्युनिटीज चैलेंज के ओटिस एशिया प्रशांत क्षेत्र के परिणामों की घोषणा की है। जादवपुर विद्यापीठ (कोलकाता) और डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल (रांची) के छात्रों की दो टीमों ने इस वर्ष भारत का प्रतिनिधित्व किया । यह प्रतियोगिता, हर साल छात्रों को स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) के सिद्धांतों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

ओटिस इंडिया के अध्यक्ष सेबी जोसेफ ने छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा, “हमें छात्रों के दोनों समूहों की उपलब्धि पर हर्ष हो रहा है, जिनकी प्रविष्टियाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय रही हैं।”

जादवपुर विद्यापीठ के छात्रों ने ‘फॉगसाइट’ विकसित किया है, जो एक एआई सेंसर-आधारित समाधान है। इस परियोजना से स्कूल को विशेष पहचान और स्टेम शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए 7500 अमेरिकी डॉलर का अनुदान मिला। नंदराज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ‘मदद’ नामक एक समाधान विकसित किया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि मरीज समय पर अस्पताल पहुँच सकें।

‘मेड टू मूव कम्युनिटीज़’ प्रतियोगिता के बारे में

वर्ष 2020 में शुरू की गई ‘मेड टू मूव कम्युनिटीज’ प्रतियोगिता में इस वर्ष, विश्व भर के दर्जनों स्कूलों के 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। आज तक, मेड टू मूव कम्युनिटीज कार्यक्रम में 1,000 से अधिक छात्र प्रतिभागी शामिल हो चुके हैं, 950 से अधिक ओटिस स्वयंसेवक सलाहकार शामिल हो चुके हैं, तथा भाग लेने वाले स्कूलों में चल रही स्टेम शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 1 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि के लगभग 90 अनुदान दिए गए हैं।

मेड टू मूव कम्युनिटीज़ प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानने के लिए, www.otis.com/mtmc पर जाएं ।

Loading...

Check Also

10 मई को जनपद न्यायालय लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ श्रीमती बबीता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com