ब्रेकिंग:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक, सैन्य तैयारियों की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ शुक्रवार, 9 मई को एक बैठक की. रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क निदेशालय ने एक्स पर इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.”

बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए.

भारत ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान प्रशिक्षित ‘आतंकवादियों’ को ज़िम्मेदार ठहराया, वहीं पाकिस्तान ने इस हमले से कोई संबंध होने से इनकार किया था.

इसके बाद 6 से 7 मई 2025 की रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया. भारत ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया.

इसके बाद से दोनों देश के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है. दोनों देश एक-दूसरे पर हवाई हमले की बात कह रहे हैं.

Loading...

Check Also

स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : सीएम अब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा “जम्मू शहर और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com