
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : सीएम अब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा “जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर कल रात हुए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं.”
भारतीय रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क निदेशालय ने एक्स पर लिखा : जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हमला हुआ, जिसे नाकाम कर दिया गया.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हमले की बात से इनकार किया है.
आठ मई की रात 8 बजकर 45 मिनट पर जम्मू शहर से एयर रेड्स की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी. “जम्मू शहर में कई धमाके सुने गए थे, जिसके बाद पूरे इलाक़े की लाइट काट दी गई. और सिर्फ़ व्हाट्सऐप कॉल सेवा जारी है. स्थानीय निवासियों ने कुछ वीडियो भी भेजे, जिसमें ब्लैकआउट के बीच आसमान में छोटी छोटी रोशनी दिखाई दी, जिसे निवासियों ने ड्रोन होने अंदाज़ा लगाया.”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat