
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीनगर : भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने आठ और नौ मई की आधी रात पूरी पश्चिमी सीमा पर हमला किया.
भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा “पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने आठ और नौ मई 2025 की आधी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करके कई हमले किए. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार सीज़फ़ायर का भी उल्लंघन किया.”
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय किया गया है और संघर्ष विराम उल्लंघन का मज़बूती से जवाब दिया गया है.
श्रीनगर में मौजूद संवाददाता के अनुसार, गुरुवार रात क़रीब 11 बजे उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी हो रही थी और सीमा के पास नागरिक इलाकों को निशाना बनाया जा रहा था.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मौजूद संवाददाता ने बताया कि वहां पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया था.
8 मई को जम्मू-कश्मीर में धमाके और ब्लैकआउट की रिपोर्ट्स आने के कुछ ही देर बाद मीडिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ से बात की थी.
इस बातचीत में ख़्वाजा आसिफ़ ने जम्मू-कश्मीर में किसी भी हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया था.