
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जम्मू से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित कठुआ इलाक़े में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. यहां भी कम से कम दो धमाकों की जानकारी मिली है. स्थानीय निवासियों ने ड्रोन के उड़ने की पुष्टि की है. इस समय हालात काफ़ी तनावपूर्ण हैं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. जम्मू शहर के जिन निवासियों से मीडिया की बात हुई है, उनमें काफ़ी पैनिक और डर था क्योंकि यह शहरी इलाक़ा है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के क़रीब है यहां इतने बड़े पैमाने पर धमाके नहीं देखे गये हैं.
इसके अलावा जम्मू हवाई अड्डे पर विस्फोट की खबर आ रही है. जम्मू शहर के गुज्जर नगर पुल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने जम्मू हवाई अड्डे के पास 16 वस्तुएं गिरती देखीं.
एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी समाचार एजेंसी एवं बीबीसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार बंद हो गए और उन्होंने लोगों को भागते देखा, सायरन बजने लगे और पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वहां ब्लैकआउट है और उन्हें सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.
भारतीय सेना के सूत्रों को बताया है कि जम्मू में डिफ़ेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है.
पूरे शहर में एयर सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि यहां एयर रेड सायरन को एक्टिवेट कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है.
इस बीच धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया है.