ब्रेकिंग:

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य हेतु कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ में डेलॉयट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास योजनाओं को मिशन मोड में संचालित कर युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। मंत्री ने निर्देश दिया कि डेलॉयट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक आयोजित कर कार्यों की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाए और आगामी दो वर्षों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप अप्रेन्टिसशिप को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से निरंतर संवाद स्थापित किया जाए तथा स्थानीय स्तर पर युवाओं को अप्रेन्टिसशिप के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए छात्रों से योजनाओं की प्रतिक्रिया और अनुभव भी प्राप्त की जाए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंडल स्तर पर कार्यक्रम एवं बैठकें आयोजित करने की आवश्यकता भी जताई ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से हो सके। स्किल मित्र पोर्टल के माध्यम से सभी विभागों के कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का ट्रेड और मोबाइल नंबर सहित आंकड़े दर्ज फीड किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान ही योजनाओं की प्रभावशीलता की पड़ताल करते हुए कुछ प्रशिक्षित बच्चों को कॉल कर प्रतिक्रिया ली गई, जिसमें बच्चों ने योजनाओं को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, मिशन निदेशक पुलकित खरे सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

भारत के हवाई हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि पाकिस्तान सेना ने की

मुरीदके सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com