
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : एक्स पर किए एक पोस्ट में भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के “पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है.” बयान में आगे कहा गया है कि “भारतीय सेना उचित तरीके से इसका जवाब दे रही है.”
भारतीय सेना का कहना है कि ”पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष -विराम समझौते का उल्लंघन किया है.”
वहीं मीडिया को पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि भारत के हमले में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई है.
रॉयटर्स और एएफ़पी समाचार एजेंसी ने भारतीय सेना के हवाले से रिपोर्ट किया है कि पाकिस्तानी सेना की सैन्य कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है.