
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पाकिस्तान में मीडिया से बातचीत में कुछ चश्मदीदों ने हमले वाली जगह पर मौजूदा हालात के बारे में बताया. मुज़फ्फराबाद के रहने वाले शहनवाज़ ने बताया, “हम अपने घरों में गहरी नींद में थे, तभी धमाकों की आवाज़ों ने हमें झकझोर कर रख दिया. अब हम अपने परिवारों, महिलाओं और बच्चों समेत बाहर हैं और सुरक्षित जगहों की तलाश में भटक रहे हैं.”
शहर में डर का माहौल है, कई लोगों को आशंका है कि और हमले हो सकते हैं.
मुज़फ्फराबाद में बिलाल मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद वहीद कहते हैं, “मैं गहरी नींद में था, जब पहले धमाके ने मेरे घर को हिला दिया.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं तुरंत बाहर की ओर भागा और देखा कि बाक़ी लोग भी ऐसा ही कर रहे थे. हम अभी तक स्थिति को समझ भी नहीं पाए थे कि तभी तीन और मिसाइलें आकर गिरीं, जिससे पूरे इलाक़े में दहशत और अफरा-तफरी मच गई.”
वहीद का दावा है, “दर्जनों महिलाएं और पुरुष घायल हो गए हैं. लोग उन्हें यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर सीएमएच अस्पताल ले जा रहे हैं. हम मुज़फ्फराबाद शहर के बहुत क़रीब हैं. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच चुके हैं.”