ब्रेकिंग:

“हमने इसके बारे में अभी-अभी सुना, जब हम ओवल ऑफिस में प्रवेश कर ही रहे थे.” : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत द्वारा पाकिस्तान पर हवाई हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, इस ऑपरेशन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ”ये शर्मनाक है”

व्हाइट हाउस में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमने इसके बारे में अभी-अभी सुना, जब हम ओवल ऑफिस में प्रवेश कर ही रहे थे.”

ट्रंप ने आगे कहा, “मैं सिर्फ़ ये चाहता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए.”

वहीं अमेरिका में भारत के दूतावास ने बताया है कि भारत के हमले के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के अपने समकक्ष के अलावा विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की है और उन्हें इस कार्रवाई के बारे में बताया है.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा है कि वो “नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर बेहद चिंतित हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “महासचिव दोनों देशों से ज़्यादा से ज़्यादा संयम बरतने की अपील करते हैं. दुनिया एक और भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव का जोख़िम नहीं उठा सकती.”

Loading...

Check Also

UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2025, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, कैसे करें आवेदन……

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2025 नई भर्ती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com