ब्रेकिंग:

UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2025, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, कैसे करें आवेदन……

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2025 नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन के लिए यूपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन शुरूकर दिया है। बता दें कि इस साल आयोग ने 705 पदों पर एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो यूपीएससी सीएमएस 2025 की परीक्षा देना चाहते हैं, वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाना होगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (सेंट्रल हेल्थ सर्विस) – 226 पद

सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ADMO (भारतीय रेलवे) – 450 पद

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर GDMO ग्रेड II (नई दिल्ली नगर परिषद) NDMS – 09 पद

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर GDMO (दिल्ली नगर निगम) – 20 पद

कुल पदों की संख्या – 705

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जो कैंडिडेट्स एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे हैं, वह भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 साल तक होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी और ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 200 रुपए

एससी/एसटी/पीएच/महिला – नि:शुल्क

सिलेक्शन

रिटन एग्जाम

सैलरी 

15,600-39,100+GP 5400 रुपए

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

फिर upsc cms 2025 के एप्लिकेशन पोर्टल पर क्लिक करें।

अब होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद मेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें।

फिर सभी जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

अंत में फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

Loading...

Check Also

मुर्शिदाबाद सहित सम्पूर्ण बंगाल में दंगाई बाहर से लाए गए हैं, उनके उकसावे में नहीं आएं : ममता बनर्जी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com