
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीनगर : पहलगाम हमले के बाद बीजेपी की केंद्रीय सरकार पर दबाव है और इसलिए भारत सरकार ने कई कड़े फ़ैसले किए हैं. इससे पहले भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था और एक बूंद भी पानी पाकिस्तान में न जाने देने की चेतावनी दी थी.
जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि ‘पानी रोकने या उसे मोड़ने की किसी भी कार्रवाई को वह जंग की कार्रवाई’ मानेगा.
मौजूदा तनाव बहुत अधिक है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इससे चिंतित दिख रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से बात की है और तनाव कम करने की अपील की है.