
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के तत्वावधान में मंगलवार तरंग: फ्लो ऑफ कलर्स शीर्षक से एक दिवसीय जलरंग कार्यशाला रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई। कार्यशाला में शामिल विद्यार्थियों ने कहा कि यह आयोजन विभाग की रचनात्मक श्रृंखला में एक प्रेरणादायी पहल है।
कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रो नंदलाल मिश्रा , डीन कला संकाय मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसन्न पाटकर ने की। कार्यशाला का निर्देशन करते हुए सुप्रसिद्ध कलाकार साक्षी चौधरी ने जलरंग तकनीक में दक्षता और रचनात्मक दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रंगों की पारदर्शिता, परत दर परत काम करने की विधि, और जलरंग के माध्यम से प्रकृति चित्रण जैसे विषयों पर अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम का समन्वय मनु वर्मा , शोधार्थी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी अनुज मिश्रा ने किया। इस मौके पर शोधार्थी धीरेंद्र, पूनम और अरुणेश आदि सहित ललित कला के शिक्षक और विद्यार्थी गणों ने सहभागिता की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat