
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिया कि लाभार्थी पारक योजनाओं के वितरण कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य सम्मिलित किया जाए। वितरण कार्यक्रम में दिए जाने वाले उपकरण का वितरण संबंधित क्षेत्र के विधायकों के माध्यम से कराया जाए।
प्रभारी मंत्री सोमवार कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कुसुम योजना कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। कृषि यंत्रों का किसानों को वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग से सम्बन्धित बिंदुओं की भी गहन समीक्षा की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा और वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के द्वारा जीणोद्धार का कार्य किया जा रहा है। अभी तक लगभग 50 प्रतिशत विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो गया है। समीक्षा के दौरान जन प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया की जानकीपुरम के सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा किया हुआ है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया की कल ही तहसील स्तर से कार्यवाही कराते हुए अवैध कब्जे को हटाने को कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सांसद राजनाथ सिंह के सलाहकार दिवाकर त्रिपाठी एवम प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ला, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद राम चंद्र प्रधान, सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक, विधायक ओपी श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व, विधायक योगेश शुक्ला, बी०के०टी०, विधायक राजेश्वर सिंह, सरोजनीनगर, विधायक श्रीमती जय देवी, मलिहाबाद, विधायक अमरेश रावत मोहनलालगंज, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0, नगर आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास, जिला विकास अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जलकल विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।