
भीम प्रकाश शर्मा, जोधपुर/ पुणे/ जयपुर : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पुणे- जोधपुर ( भगत की कोठी ) एवं डॉ.एमजीआर चैन्नई सेट्रल – जोधपुर ( भगत की कोठी ) रेलसेवाओं का आरंभ 3 मई शनिवार को किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा पी. पी. चौधरी सांसद-पाली ने पुणे (हडपसर)-जोधपुर एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) को पुणे स्टेशन से (वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से) तथा गजेन्द्र सिंह शेखावत, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री द्वारा जोधपुर स्टेशन से इन रेल सेवाओं के उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अश्विनी वैष्णव, रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि चेन्नई और पुणे से पश्चिमी राजस्थान को जोड़ने वाली दो रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, उसके बाद उन्होंने कहा कि रेलवे में नई क्रांति का सूत्रपात किया जा रहा है और विकसित भारत के सपने को साकार किया जा रहा है !
कार्यक्रम के दौरान गजेन्द्र सिंह शेखावत, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि रेलवे के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राजस्थान को पुणे और चेन्नई से जोड़ने वाली इन दोनों रेल सेवाओं के संचालन से वीर दुर्गादास जी और छत्रपति शिवाजी महाराज की संधि के रिश्ते को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांसद लुंबाराम चौधरी ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए), जुड़े।
जोधपुर में आयोजित समारोह में सांसद राज्यसभा राजेंद्र जी गहलोत, विधायक देवेंद्र जी जोशी, सुश्री वनिता सेठ-महापौर (जोधपुर नगर निगम, दक्षिण) सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थित रहीं। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ, मण्डल रेल प्रबन्धक जोधपुर अनुराग त्रिपाठी के अलावा रेलवे के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।