ब्रेकिंग:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन समिति के सदस्य नामित हुए ग्रामोदय विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा को एक महत्वपूर्ण दायित्व के लिए नामित किया गया है। प्रो. मिश्रा को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन समिति में सदस्य नामित किया है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गठित इस उच्च स्तरीय समिति में उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, आयुक्त सहित अनेक विश्वविद्यालय के कुलगुरु, प्राचार्य, प्राध्यापक और उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों आदि को शामिल किया गया है। इस समिति में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा को नामित किए जाने पर ग्रामोदय परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

Loading...

Check Also

जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने प्लास्टिक उन्मूलन कार सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों की पहल पर अतुल्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com