ब्रेकिंग:

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान क्या कर रहे हैं ?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पहलगाम हमले के बाद भारत के सख़्त कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने भी कई कदम उठाए और कहा कि भारत अब पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान ने 1972 के शिमला समझौते को निलंबित करने की घोषणा की है.

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ब्रॉडकस्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने गुरुवार को पाकिस्तानी एफ़एम रेडियो पर भारतीय गानों के प्रसारण को रोक दिया.

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि देशभक्ति से भरा यह फ़ैसला पूरे देश की सामूहिक भावना को दिखाता है.

इस बीच भारत में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए. इनमें शहबाज़ शरीफ़ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम भी शामिल हैं.

इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों और अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया था.

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों पर झूलेलाल, सांझीया, कुड़िया व मेहंदी घाटों का मंत्री शर्मा ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com