
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने ‘पाकिस्तान के पानी को रोकने या उसकी दिशा बदलने के लिए कोई ढांचा या निर्माण किया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.’
पाकिस्तान के निजी चैनल जियो न्यूज़ के कार्यक्रम ‘नया पाकिस्तान’ में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर पानी रोकने या उसकी दिशा मोड़ने के लिए कोई ढांचा बनाता है तो इसे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमला माना जाएगा और हम उस ढांचे को नष्ट कर देंगे.”
उन्होंने कहा कि “सिंधु जल संधि का उल्लंघन करना आसान नहीं है, यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जंग की घोषणा होगी. कोई हमला सिर्फ़ तोप के गोले या बंदूक चलाने तक ही सीमित नहीं है, इसके कई रूप हैं, जिनमें से एक यह भी है. इससे देश के लोग भूख या प्यास से मर सकते हैं.”
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई सख़्त कदम उठाए हैं, जिनमें साल 1960 के सिंधु नदी जल समझौते को निलंबित करना भी शामिल है.
ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है, “मौजूदा समय में पाकिस्तान सिंधु जल संधि के भारत के एकतरफ़ा उल्लंघन के मामले को कई मंचों पर ले जा रहा है.” भारत ने पहलगाम घटना के संबंध में कोई सबूत नहीं दिया है.
दोनों देशों के बीच तनाव और युद्ध के ख़तरे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “यह नहीं कहा जा सकता कि युद्ध का ख़तरा टल गया है या कम हो गया है, भारत ने साल 2019 में भी 12 दिन बाद जवाब दिया था.”
14 फ़रवरी 2019 को सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर एक आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान मारे गए थे.