
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में कई रणनीतिक और ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की पहल पर सभी जनपदों में जिला ओ०टी०डी० (वन ट्रिलियन डॉलर) सेल के गठन का महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिया गया है।
यह सेल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेगा, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सह-संयोजक होंगे। जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खनन अधिकारी, डीएफओ, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, उप श्रमायुक्त, संयुक्त आयुक्त (जी०एस०टी०), अधिशासी अभियंता (विद्युत् वितरण/पारेषण/लोक निर्माण विभाग) परियोजना अधिकारी-नेडा, पर्यटन अधिकारी आदि इसके सदस्य होंगे। जिलाधिकारी द्वारा आवश्यकता अनुसार प्रतिष्ठित शिक्षाविदों अथवा उद्योगपतियों को भी समिति में सम्मिलित किया जा सकेगा।
इस सेल का उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था के लक्ष्यों के अनुरूप जनपद स्तरीय प्रयासों की नियमित समीक्षा और जिला स्तरीय योगदान में तेजी लाना है। इनका मुख्य कार्य कृषि फसलों/औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता की समीक्षा, दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता तथा दुग्ध प्रोसेसिंग की समीक्षा, उद्योगों के लिए भूमि आवंटन और स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं उनके कार्यशील होने तथा सम्बंधित इकाइयों का सुसंगत अधिनियमों में पंजीकरण की समीक्षा, राजमार्गों, विद्युत ग्रिड, लॉजिस्टिक्स हब, विशेष निवेश जोन/टाउनशिप/ औद्योगिक क्षेत्र/प्लेज पार्क आदि अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की नियमित समीक्षा तथा उनके निर्माण को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना, औद्योगिक विद्युत् उपभोग की नियमित समीक्षा सौर ऊर्जा की प्रगति की समीक्षा करना है। जनपद में आये घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या एवं पर्यटक स्थल पर प्रगति की समीक्षा तथा जिला अर्थव्यवस्था रिपोर्ट तैयार किये जाने की समीक्षा करना है।
ये जिला ओ०टी०डी० सेल प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में जनपद स्तर से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।