
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 सुरेंद्रनाथ के निर्देशन तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में ऐशबाग पॉली क्लीनिक पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल हेतु ‘हेल्थ चेक-अप कैम्प’ का आयोजन किया गया।
इस दौरान डा0 दीक्षा चौधरी द्वारा कैम्प में उपस्थित रेलवे सुरक्षा विशेष बल के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल आदि कुल 31 बल सदस्यों को उम्मीद मेडिकल कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारीयॉ दी। उन्होंने सभी को ग्रीष्मकालीन समय में ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य को लेकर अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय तिवारी, डा0 रंजना एवं रेलवे पैरा मेडिकल स्टाफ तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल के सदस्य उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat