
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत पाकिस्तान सेना के द्वारा उपयोग में होने वाले विमानों का इस्तेमाल में लाए जा रहे ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के सिग्नल को बाधित करने के लिए एडवांस जैमिंग सिस्टम लगा चुका है। इन सिस्टम को पश्चिमी सीमा पर लगाया गया है। भारत के जैमिंग सिस्टम से जीपीएस व अन्य कई नैविगेशन सैटेलाइट को बाधित किया जाएगा। ये प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना विमान कर रहे है।
इससे पहले भारत पाकिस्तान के विमानों के लिए एयरस्पेस को बंद करने का फैसला कर चुका है। पाकिस्तान के लिए भारत का एयर स्पेस 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए बंद किया जा चुका है। गौरतलब है कि जैमिंग मूल रूप से सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का हिस्सा माना जाता है। ये रेडियो फ्रीक्वेंसी सिगनलों को बाधित करता है। ये कई बार भ्रामक और गलत सिग्नल भी भेजता है, जिससे दुश्मनों के उपकरण गुमराह हो सकते है। भारत ने ये सिस्टम हाई फ्रीक्वेंसी में तैनात किए है, जिससे सैन्य अभियानों में उपयोग होने वाले सिग्नल पर लक्ष्य साधा जा सकता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat