
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल हो गई है, जिससे आम लोगों की ज़िंदगी पर बड़ा असर पड़ा है.
बिजली की इस कटौती का असर एयरलाइन, मेट्रो और ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. पुर्तगाल की एयरलाइन टीएपी एयर ने यात्रियों से अपील की है कि वे अगली सूचना मिलने तक एयरपोर्ट न जाएं.
स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि पूरे देश में बिजली चली गई है. अब वे बिजली बहाल करने और ब्लैकआउट के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
स्पेन और पुर्तगाल में बिजली के इस संकट पर यूरोपियन काउंसिल के प्रेसीडेंट ने कहा है कि किसी साइबर हमले का कोई संकेत नहीं है.
बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “समस्या को जल्दी ठीक करने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.”
कंपनी ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि बिजली की सप्लाई में धीरे-धीरे सुधार होगा.
आरटीई फ़्रांस की कंपनी है और उसने कहा है कि वो स्पेन में बिजली की सप्लाई को ठीक करने में मदद कर रही है.
कंपनी ने कहा है कि इसका फ़िलहाल फ़्रांस पर कोई असर नहीं पड़ा है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat