
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एक राष्ट्र- एक चुनाव से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। एक राष्ट्र -एक चुनाव से आर्थिक बचत, प्रशासनिक दक्षता व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव के कारण प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान और नीतिगत निर्णय में देरी होती है ।एक साथ चुनाव करने से यह समस्या दूर होगी। चुनाव में होने वाले खर्च में कमी आएगी ,जिससे जो खर्च बचत आएगी, वह अन्य विकास कार्यों में लगाई जा सकेगी। केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में विश्वविद्यालय नूतन पुरातन शैक्षिक परिवार द्वारा आयोजित एक राष्ट्र- एक चुनाव विषय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे
उपमुख्यमंत्री ने एक राष्ट्र- एक चुनाव से होने वाले फायदों की चर्चा गांवों में सबके बीच करने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सारा सरकारी सिस्टम इसमें इन्वॉल्व हो जाता है और आचार संहिता लग जाने से विकास कार्यों की गति धीमी पड़ जाती है । शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में लग जाते हैं जिससे पढ़ाई में भी अवरोध आता है कर्मचारी लग ,जाते हैं तो सरकारी कार्यों में भी गति धीमी हो जाती है ।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो देश के लिए आवश्यक है, उसे करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने व 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प संकल्प लिया है। भारत इस दिशा में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब देश के समय और संसाधनों को बचाने तथा जनता की भलाई के लिए एक राष्ट्र- एक चुनाव करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat