
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिहार : टीवी की चमक-धमक वाली दुनिया बाहर से भले ही परफेक्ट लगती हो, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही होती है। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में गौरी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस ईशा पाठक ने एक्टिंग से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया।
ईशा पाठक कहती हैं, “एक एक्टर होना उतना आसान नहीं है, जितना लोग सोचते हैं। मेरे कुछ दोस्त जो इस इंडस्ट्री से नहीं हैं, वो अक्सर बोलते हैं, ‘तू तो कितनी लकी है, तेरा तो काम मस्ती भरा है।‘ उन्हें लगता है कि हमारा मेकअप, हेयर और कॉस्ट्यूम कोई और करता है, तो बस हमें कैमरे के सामने आकर एक्टिंग करनी होती है। लेकिन सच्चाई ये है कि ‘सिर्फ एक्टिंग’ ही सबसे कठिन हिस्सा होता है !”
ईशा ने यह भी बताया कि फिजिकल मेहनत के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक दबाव भी होता है।“कई बार मुझे कोई भारी लहंगा पहनने में मदद कर देता है, लेकिन उस लहंगे को घंटों तक संभालकर परफॉर्म करना मेरी जिम्मेदारी होती है। उसके बाद क्विक चेंजेस, रीटेक्स और फिर भी हर बार उसी इमोशन के साथ एक्ट करना यह सब आसान नहीं होता !”
आखिर में ईशा ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि एक्टिंग आसान है, मैं उनसे बस इतना कहूँगी कि एक दिन की शूटिंग कर लो, फिर समझ आएगा कि हम ऐक्टर्स किन हालातों में काम करते हैं।”
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो एक साहसी और संवेदनशील लड़की गौरी की कहानी है, जो एक अनचाही शादी को अपनी ताकत और आत्म-खोज की यात्रा में बदल देती है। इस शो में ईशा पाठक, सवी ठाकुर और स्वाति शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। अधिक जानकारी के लिए यह शो देखें हर रात 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat