
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : पंजाब में चरमपंथी हमलों की साज़िश रचने के मामले में अभियुक्त एक भारतीय शख़्स को अमेरिका में गिरफ़्तार किया गया है.
शुक्रवार को फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टिगेशन (एफ़बीआई) ने कहा कि हरप्रीत सिंह को सैक्रामेंटो में एफ़बीआई के साथ एनफ़ोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशंस (ईआरओ) ने गिरफ़्तार किया है.
एफ़बीआई ने ये दावा किया है कि हरप्रीत सिंह का दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से नाता था और वो अमेरिका में ग़ैर-कानूनी तरीके़ से घुसे. एफ़बीआई ने ये भी कहा कि हरप्रीत सिंह गिरफ़्तारी से बचने के लिए बर्नर फ़ोन्स का इस्तेमाल कर रहे थे.
फ़िलहाल हरप्रीत सिंह हिरासत में हैं और उन्होंने इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं दी है.
एक्स पर एक पोस्ट में एफ़बीआई ने सिंह को एक “कथित आतंकी बताया है जो भारत के पंजाब में आतंकी हमलों के ज़िम्मेदार हैं.”
सिंह का एक नाम हैप्पी पासिया भी है. चंडीगढ़ के एक घर में साल 2024 में हुए ग्रेनेड अटैक से जुड़े केस में भारतीय जांच अधिकारी उनकी तलाश में है.
इसी साल जनवरी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने हरप्रीत सिंह की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat