ब्रेकिंग:

विश्व धरोहर दिवस पर पर्यटन विभाग और नेशनल पीजी कालेज ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और नेशनल पीजी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कालेज के श्मेराकी 2.0 मीडिया कल्चरल फेस्टश् के अंतर्गत ‘यूपी हेरिटेज क्विज’ का आयोजन हुआ। संगीत नाटक अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी कॉलेज सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हेरिटेज क्विज में टीम सेरेब्रल के विशेष यादव और शशांक कुमार सिंह ने पहला पुरस्कार हासिल किया। टीम ब्लैक साबत के हर्षित उपाध्याय और मृत्युंजय विक्रम सिंह को दूसरा स्थान मिला, जबकि टीम दास्तानगोई इनसाइडर के देवेश पाण्डेय और इंद्र भास्कर मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार क्रमशः ’₹10,000, ₹5,000 और ₹3,000’ की नकद राशि के साथ प्रदान किए गए।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्र ने पत्रकारिता विभाग को इस क्विज के आयोजन हेतु धन्यवाद एवं क्विज मास्टर कुणाल सावरकर की प्रस्तुति की सराहना की।
नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति प्रकृति से जुड़ी हुई है ।
रील मेकिंग में पहला पुरस्कार दिपांशु यादव, दूसरा पुरस्कार मानस गुप्ता और तीसरा पुरस्कार उत्कर्ष भटनागर को मिला। वहीं फोटोग्राफी में पहला पुरस्कार नमन कुशवाहा, दूसरा पुरस्कार दमनदीप सिंह और तीसरा पुरस्कार प्रणव श्रीवास्तव को मिला। मेंहदी में पहला पुरस्कार मेहविश कुरैशी, दूसरा अदिति और तीसरा पुरस्कार अभिषेक नायर को मिला। सोलो सिंगिंग में पहला पुरस्कार यशस्वी श्रीवास्तव, दूसरा योगेंद्र तिवारी और तीसरा पुरस्कार शुभंकर विश्वास को मिला। कार्यक्रम का संचालन डॉ बुशरा तुफैल ने किया।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा, “प्रदेश में विरासत पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन विभाग युवाओं को जोड़कर इसे सशक्त बना रहा है। क्विज जैसी प्रतियोगिताएं युवाओं को न केवल ज्ञानवर्धन का अवसर देती हैं, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ती हैं।

Loading...

Check Also

उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी कार्यालयों में एक सप्ताह तक आयोजित हुए “विश्व विरासत दिवस” पर कईं कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर/ जोधपुर / अजमेर : विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com