
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन अन्तर विभागीय T- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार 10 अप्रैल 2025 का पहला एवं प्रतियोगिता का बारहवां मैच विद्युत टीआरडी और यांत्रिक के बीच खेला गया। विद्युत टी.आर.डी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए ! विद्युत टीआर.डी.की तरफ से राजकुमार राउत ने 61 रन, भानु प्रताप ने 36 रन तथा अजीत ने 30 रन बनाए ! यांत्रिक की तरफ से अनीश यादव ने दो विकेट, ऋषभ ने 2 विकेट और रोहित ने एक विकेट लिया ! यांत्रिक विभाग की टीम 17.3 ओवर में 145 रन बनाकर आउट हो गई, टीआरडी ने 10 रन से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । विद्युत टीआरडी की तरफ से भानु प्रताप ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट मिथुन कुमार ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट और वरुण राय ने 2.3 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए । विद्युत टीआरडी के राजकुमार राउत को मैन आफ घोषित किया गया !
T -20 में गुरुवार का दूसरा और प्रतियोगिता का तेरहवां मैच सिग्नल और लेखा विभाग के बीच खेला गया ।सिग्नल ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 173 रन बनाएं ।सिग्नल की तरफ से अनुराग मिश्रा ने 59 रन, सलमान ने 20 रन, लव कुश ने 17 रन तथा रमेश ने 13 रन बनाए ! लेखा विभाग की तरफ से आशीष चौधरी ने चार विकेट, प्रशांत ने दो विकेट लिए आकाश और प्रमोद को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ! लेखा विभाग की पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई, सिग्नल विभाग ने 39 रनों से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये ! लेखा विभाग की तरफ से आकाश ने 25 रन, आशीष चौधरी ने 24 रन बनाए, प्रमोद ने 13 और रंजीत ने 12 रनों का योगदान दिया ! सिग्नल विभाग की तरफ से लवकुश ने चार विकेट, डीएसटीई पुष्पेंद्र ने दो विकेट, सागर ने दो विकेट सीनियर डीएसटीई -ll यशवीर सिंह ने एक विकेट एवं रामाशंकर को एक विकेट प्राप्त हुआ ! लव कुश को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया !
Suryoday Bharat Suryoday Bharat