ब्रेकिंग:

ग्रेटर नोएडा फर्जी एनकाउंटर में 12 पुलिस वाले नपे ! अब भाजपाई बचाने नहीं आयेंगे : अखिलेश यादव

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में एक फर्जी एनकाउंटर के खुलासे के बाद जेवर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित कुल 12 पुलिस कर्मियों पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। जेवर थाने में दर्ज केस में थाना अध्यक्ष के साथ 6 दारोगा और 5 कांस्टेबल के नाम दर्ज हैं। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने मथुरा में बीटेक कर रहे छात्र का फर्जी एनकाउंटर किया था और उसके पैर में गोली मार दी थी। छात्र के पिता इस मामले को लेकर कोर्ट चले गए थे। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस मामले का जिक्र करते हुए यूपी पुलिस को नसीहत दी है और योगी सरकार पर तंज कसा है।

मथुरा के कदम बिहार निवासी तरुण गौतम का आरोप है कि 4 सितंबर 2022 को बिना नंबर की 2 कार उनके घर आई। कारों से उतरे लोगों ने उनसे बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछा। फिर 6 सितंबर 2022 की रात में पुलिसकर्मियों ने बेटे सोमेश को गोली मार दी और उसका एनकाउंटर दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने बेटे के पास से बाइक और पिस्टल की भी बरामदगी दिखा दी।

सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुये कहा, नोएडा में फर्जी एनकाउंटर में उप्र पुलिस के जिन 12 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुई है, अब उन्हें बचाने के लिए न तो ‘एनकाउंटर का गलत काम करवाने वाली’ भाजपा सरकार आगे आएगी, न ही कोई भाजपाई। आशा है पुलिसवाले अब ऐसे ग़ैरक़ानूनी कुकृत्यों में भाजपा का साथ नहीं देंगे। याद रखें भाजपा किसी की सगी नहीं है।

Loading...

Check Also

अंतिम छोर तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कर रही कार्य, मुख्यमंत्री ने शिवपुर हैड का किया निरीक्षण

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर के दो दिवसीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com