
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : राम नवमी सिर्फ़ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, मर्यादा और आदर्शों का प्रतीक है। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो की लोकप्रिय अभिनेत्री स्वाति शाह, ईशा पाठक और सिद्धि शर्मा ने इस पावन अवसर पर अपने अनुभव और विचार साझा किए।
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में जगदंबा देवी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री स्वाति शाह बचपन से ही राम नवमी को विशेष महत्व देती आई हैं। उन्होंने कहा, “इस दिन व्रत रखना हमारी पारिवारिक परंपरा है और मैं आज भी इसे पूरी श्रद्धा से निभाती हूँ।”
” राम जी की तरह हमें भी अपने माता-पिता का सम्मान और देखभाल करनी चाहिए।”
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में गौरी के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली ईशा पाठक ने राम नवमी को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा,”मैं ब्राह्मण परिवार से हूँ, इसलिए राम नवमी हमारे घर में बड़ी श्रद्धा और नियमों के साथ मनाई जाती है। उस दिन व्रत रखती हूँ और बिना पूजा किए कुछ नहीं खाती। राम जी की मर्यादा, संयम और शांति की भावना मुझे बहुत प्रेरित करती है।”
‘इश्क़ जबरिया’ शो में गुल्की का किरदार निभा रहीं सिद्धि शर्मा ने राम नवमी पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “राम नवमी हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रही है। हालांकि इस बार मैं ‘इश्क़ जबरिया’ शो की शूटिंग में व्यस्त हूं, फिर भी इस दिन का आत्मा से जुड़ना मेरे लिए आवश्यक है।”
‘रिश्तों से बंधी गौरी’ गौरी (ईशा पाठक द्वारा अभिनीत) की विश्वास, सहनशीलता और अटूट प्रेम की कहानी है। ‘इश्क़ जबरिया’ में सिद्धि शर्मा द्वारा निभाया गया किरदार गुल्की, अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है।
देखिए ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ हर रोज़ रात 8:30 बजे और इश्क़ जबरिया’, हर रात 10 बजे,सिर्फ़ सन नियो पर।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat