ब्रेकिंग:

राम नवमी पर शेमारू उमंग के कलाकारों ने साझा की श्रीराम से मिली जीवन की प्रेरणा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : राम नवमी का पावन पर्व नजदीक आते ही देशभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल छा जाता है। यह दिन न केवल प्रभु श्रीराम के जन्म का उत्सव है, बल्कि उनके जीवन से जुड़ी उन शिक्षाओं को याद करने का है जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देती हैं। आइए जानें, शेमारू उमंग के लोकप्रिय कलाकार इस त्योहार को कैसे मनाते हैं।

‘जमुनिया’ शो में रतन व्यास की भूमिका निभाने वाले कलाकार रजत वर्मा ने बताया,”राम नवमी मेरे लिए केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है। प्रभु श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म और सहनशीलता का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें सिखाते हैं कि परिस्थितियाँ कैसी भी हों, अपने मूल्यों से कभी समझौता न करें। जैसे श्रीराम ने अपने जीवन में हर रिश्ते और ज़िम्मेदारी को निभाया है।”

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो में चमकिली का किरदार निभा रही अभिनेत्री इशिता गांगुली ने बताया, “बचपन से ही मेरे घर में राम नवमी बहुत श्रद्धा से मनाई जाती रही है। व्रत, पूजा और रामायण पाठ हमारे पर्व का हिस्सा होते थे।”

‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो में वृंदा का किरदार निभा रही राधिका मुत्थुकुमार ने कहा,”राम नवमी मेरे लिए आत्मचिंतन और आस्था का दिन है। यह पर्व मुझे याद दिलाता है कि सच्चे नेतृत्व का आधार होता है विनम्रता, धैर्य और न्याय के लिए खड़े होना।”

राम नवमी केवल उत्सव नहीं है बल्कि हमेशा हमें सत्य, धैर्य और करुणा के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने की सीख देता है। चाहे व्रत रखकर हो, प्रार्थना में लीन होकर हो या श्रीराम के आदर्शों पर चिंतन करके हों, यह दिन हर दिल में नई रोशनी जगाता है।

देखिए ‘जमुनिया’, ‘मैं दिल तुम धड़कन’ और ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो, रात 8:00 ,8:30, 9:00 बजे सिर्फ़ शेमारू उमंग पर!

Loading...

Check Also

पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए : बीके शांतनु भाई

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com