
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सुश्री अशिमा मेहरोत्रा कार्यकारी निदेशक (हैरिटेज) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की उपस्थिति में शनिवार 05 अप्रैल 2025 को मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’रेलवे महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर लखनऊ मंडल के रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान मैलानी-बिछिया के मध्य एक विशेष हेरिटेज मीटरगेज ट्रेन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन में मैलानी और इसके आसपास के क्षेत्रों के स्कूली बच्चे सफर करेंगे। यात्रा के दौरान बच्चों को मैलानी रेलवे स्टेशन के समृद्ध इतिहास से अवगत कराया जाएगा, जिससे उन्हें रेलवे की विरासत और महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन न केवल रेलवे के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि बच्चों के लिए एक शैक्षिक और रोमांचक अनुभव भी प्रदान करेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat