
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भू-सम्पदा सेक्टर में उपभोक्ताओं के हितों एवं भू-सम्पदा सेक्टर के संवर्धन एवं सुनियोजित पारदर्शी पक्रिया के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा (रेरा) द्वारा रेरा एजेन्टस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। जिसके क्रम में ही गुरुवार अध्यक्ष उ0 प्र0 रेरा द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 67 पशिक्षित सफल भू-सम्पदा एजेन्टस को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व भी अध्यक्ष उ0 प्र0 रेरा द्वारा तीन बैच्स के सफल एवं प्रशिक्षित भू-सम्पदा एजेन्टस को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उ0 प्र0 रेरा में पंजीकरण हेतु मार्ग-प्रशस्त किया गया है।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान रेरा अध्यक्ष, संजय आर भूसरेडडी ने कहा कि पहले यूपी रेरा एजेंट एजेंसी के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई करता था और उसको एजेंट बना दिया जाता था, बिना उसके ज्ञान हुनर को देखें, खास करके रेरा के लॉ पर। अब रेरा द्वारा नई व्यवस्था के तहत अब एजेंटस को चार दिन का अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके लिए रेरा द्वारा दो प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे है। एक लखनऊ दूसरा गौतमबुद्ध नगर में है। अभी तक रेरा द्वारा आठ बैचेस का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। यह चैथा और छठा बैच था जो आरएलबी में लखनऊ में ट्रेनिंग संपन्न हुई।
अध्यक्ष रेरा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त परीक्षा में उत्तीर्ण पशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, तब वह प्रमाणिक एजेन्ट हो जाता है।
उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थी रेरा पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन एजेन्सी के लिए कर सकता है। पहले यह पंजीकरण पाॅच वर्ष के लिए होगा। फिर एजेन्टस के कार्य के दृष्टिगत आगे नवीनीकरण किया जायेगा।
अध्यक्ष रेरा ने बताया कि होम बायर जो परेशान रहता है उसे अब परेशानी से नही गुजरना पडे़गा।
सचिव उ0 प्र0 रेरा, प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त परामर्शदाता सुधांशु त्रिपाठी, सयुक्त सचिव उमाशंकर सिंह सहित रेरा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat