ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे का सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन अमृत योजना के तहत 11 करोड़ से हो रहा है पुनर्विकसित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर जिला के प्रमुख रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर को अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रू. 11 करोड़ (लगभग) की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है।
अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन को उन्नत तथा अति आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग तथा सड़क का कार्य पूर्ण किया गया है। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर रैम्प, पार्किंग, प्रसाधन, टिकट काउण्टर आदि सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय तथा आधुनिक प्रसाधन का निर्माण किया गया है। प्लेटफॉर्म सरफेस का अपग्रेडेशन के साथ कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, लिफ्ट तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से इस स्टेशन को सुसज्जित किया गया है। वर्तमान में सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का लगभग सभी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई गयी है !

Loading...

Check Also

लिटिल फ्रेंड्स स्कूल, गोमतीनगर – लखनऊ का 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” सम्पन्न

अशोक यादव, लखनऊ : लिटिल फ्रेंड्स स्कूल द्वारा 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com