ब्रेकिंग:

उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गुरुवार दिनांक 27.03.2025 को प्रधान कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित संकल्प सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार वर्ष-2024 में किए गए कार्य के आधार पर उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत 37 उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनका चयन उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने अपने उद्बोधन में महिला कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डा. अंजू द्वारा उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रधान कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों में से लेखा विभाग में 08, वाणिज्य विभाग में 03, विधुत विभाग में 01, अभियांत्रिकी विभाग में 10, सामान्य प्रशासन विभाग में 03, यांत्रिकी विभाग में 01, चिकित्सा विभाग में 01, कार्मिक विभाग में 06, सुरक्षा विभाग में 01 एवं भण्डार विभाग में कार्यरत 02 उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर विनोद कुमार , उप मुख्य कार्मिक अधिकारी / एचआरडी श्रीमति मेघा गोदारा देव, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारीगण एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहें।

Loading...

Check Also

आयकर अपीलीय अधिकरण, लखनऊ पीठ की रजत जयंती समारोह संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आयकर अपीलीय अधिकरण, लखनऊ पीठ की स्थापना के 25 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com