
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : एनएसएस की जिला संगठक क्रांति मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका अहम मानी जाती है। जैसे सोना, वह जितना तपता है उतना ही निखरता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में अद्वितीय प्रतिभा होती है और समर्पण का भाव अंदर से। सात दिनों के शिविर में राष्ट्र निर्माण में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस आशय के विचार उन्होंने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा केशवगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण इकाई शिविर में व्यक्त किए।

मुख्य वक्ता प्रो अमरजीत सिंह डीन प्रबंधन संकाय ने राष्ट्र के लिए स्वयंसेवकों के योगदान को बताते हुए देश के प्रति समर्पित भाव रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस की गतिविधियों में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में एनएसएस का बड़ा योगदान होता है। शिविर में शामिल स्वयंसेवको ने केशवगढ़ में सघन वन लगाने की पूर्व तैयारी की दृष्टि से श्रमदान कर गड्ढे खोदे परिसर की स्वच्छता हेतु सफाई की। महंत दिव्य जीवन दास ने श्री रामचरितमानस की चौपाई के माध्यम से आशीष दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने शिविर दिनचर्या को प्रस्तुत किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat