ब्रेकिंग:

शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभाएँगी गुरु माँ की भूमिका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शेमारू उमंग पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के चहेते शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है। शो के हालिया ट्रैक में फिलहाल चैना (दीक्षा धामी द्वारा अभिनीत किरदार) के हालात और मुश्किल होते नज़र आ रहे हैं। चमकीली (इशिता गांगुली द्वारा अभिनीत किरदार) अपनी चालाकी से परिवार को चैना के खिलाफ करने में सफल होती दिखाई देती है।

रामानंद सागर के रामायण की सीता मैया के रूप में लाखों दर्शकों के दिलों में बसने वालीं कलाकार दीपिका एक आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाएँगी, जो चैना को बताएँगी कि वे जयवीर (शील वर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की रक्षिणी हैं।

चैना का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीक्षा धामी कहती हैं कि दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपने जैसा है। वे बताती हैं, “हम सभी अपने माता-पिता से यह सुनते हुए बड़े हुए हैं कि सीता मैया के रूप में दीपिका जी को कितना सम्मान मिला था और वह सम्मान आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है।”

दीक्षा आगे कहती हैं, “दीपिका जी इतनी बड़ी कलाकार होने के बावजूद बहुत विनम्र और सरल हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही सुन्दर अनुभव है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।”

गुरु माँ के रूप में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की बहुप्रतीक्षित एंट्री दर्शकों को कई भावनात्मक पल, जोरदार ड्रामा और चैना व गुरु के बीच एक मजबूत रिश्ते की झलक देखने को मिलेगी। गुरु माँ की मौजूदगी ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में एक नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे यह शो दर्शकों के लिए और भी रोचक हो जाएगा।

देखिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Loading...

Check Also

लिटिल फ्रेंड्स स्कूल, गोमतीनगर – लखनऊ का 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” सम्पन्न

अशोक यादव, लखनऊ : लिटिल फ्रेंड्स स्कूल द्वारा 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com