
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं अध्यात्मिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 65 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
पर्यटन मंत्री गुरुवार यहां एक स्थानीय होटल में प्रदेश ‘‘थीम के अंतर्गत धार्मिक पर्यटन की त्रिवेणी विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति पर चलते हुए 08 वर्ष पूरा करने जा रही है। साथ ही 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कारगर रणनीति तैयार की गई है।
जयवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के 10 वर्ष और राज्य सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों से अपने को जोड़कर उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। इसकी नीव वर्ष 2017 में योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही रख दी गई थी। वर्ष 2017 से पूर्व कानून व्यवस्था एवं विकास की क्या हालत थी, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। जहां तक पर्यटन का सवाल है यह सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है।
जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन सेक्टर में रोजगार और निवेश की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए धार्मिक एवं अध्यात्मिक के साथ-साथ इको-टूरिज्म, एडवेंचर सहित होम-स्टे की संभावनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश में पर्यटन के बढ़ते कटम देखते हुए पूरे देश दुनिया से श्रद्धालु काशी-प्रयागराज-अयोध्या तथा कुशीनगर की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, मिथलेश नन्दन शास्त्री अयोध्या, भोजपुरी अभिनेत्री सुश्री अक्षरा सिंह, सुपर ज्वाइंट्स के क्रिकेटर तथा आईआईएम के प्रो0 सत्यभूषण दास उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat