ब्रेकिंग:

राज्य ललित कला अकादमी एवं बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के संयोजन में आयोजित काकोरी स्मृति कला उत्सव का समापन

पंचदेव यादव, काकोरी, लखनऊ : राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित काकोरी स्मृति कला उत्सव 2025 का भव्य समापन विद्यालय परिसर में किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्ध चित्रकार एवं राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ने उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा की ककोरी का ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

वॉल पेंटिंग के माध्यम से कलाकारो ने न सिर्फ काकोरी की घटना का चित्रांकन किया है वरन स्वयं उसे उस समय की घटना का साक्षात्कार भी किया होगा। उन्होंने समृद्ध भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय समाजसेवी एवं व्यापारी रमाकांत गुप्त ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी तूलिका के माध्यम से समाज में अच्छा संदेश देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं अतिथियों ने उनके मंगलमय भविष्य की कामना की ।

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी की दीवारों पर अलंकृत काकोरी घटना के चित्रांकन की इस चार दिवसीय कार्यशाला में 30 से अधिक चित्रकारों ने प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवं वंदना से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने आमंत्रित अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यशाला के आयोजन एवं उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

संपूर्ण आयोजन के मुख्य संयोजक तथा विद्यालय के कला शिक्षक अमित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ललित कला अकादमी के सदस्य डॉक्टर सुनील कुमार सिंह कुशवाहा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com