
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में बुधवार ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लिीनिक में अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी की अध्यक्षता में देशभर में चलाये जा रहे क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन ’राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जन जागरूकता प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी ने जिला क्षय रोग उन्मूलन टीम की उपस्थिति में रेलकर्मियों को जागरूक करते हुए उन्हें क्षय रोग के लक्षणों एवं केन्द्र/राज्य सरकारों द्वारा क्षय रोगी को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें क्षय रोग को मिटाने के लिए सभी को मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से क्षय रोग के मामलों का पता लगाने, निदान में होने वाली देरी को कम करने और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाते हुए क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई को तेज करना हैं, ताकि हम सभी एक स्वस्थ और क्षय-मुक्त समाज बना सकें। इस पश्चात सभी उपस्थित रेलकमिर्यो की एक्स-रे जॉच की गयी तथा चिकित्सीय परार्मश प्रदान किया गया तथा अन्त में सभी को ’टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा’ थीम पर शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय तिवारी, डा0 उमेश, वरिष्ठ परामर्शदाता, डा0 रूचिका किशोर, दंत सर्जन आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat