
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव व निदेशक श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि कि प्रदेश में अवैध खनन व अवैध परिवहन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रवर्तन कार्यों में और अधिक तेज़ी लायी जाय । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी फ़िक्स होगी।

श्रीमती माला श्रीवास्तव ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ अवैध खनन, अवैध परिवहन, जनपद जालौन में स्थापित चेक गेट तथा स्वीकृत भण्डारण स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रवर्तन कार्य के दौरान जनपद कानपुर में तीन वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के जनपद बॉदा और महोबा से उपखनिज लोड कर परिवहन करते पाये गये। इन वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी तथा जनपद बॉदा एवं महोबा के अधिकारियों को सोर्स पाइन्ट पर ओवर लोडिंग रोकने के सख्त निर्देश दिये गये।
जनपद हमीरपुर में स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन की जॉच की गयी। स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन पाये जाने पर खान निरीक्षक, हमीरपुर की जवाब देही तय करने के निर्देश दिये गये। जनपद जालौन के तहसील कालपी स्थित चेक गेट का निरीक्षण किया गया। अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश व रोकथाम हेतु अतिरिक्त चेक गेट अन्य उचित स्थानों पर लगाये जाने के निर्देश दिये गये तथा जनपद जालौन में भण्डारण क्षेत्र की जॉच में भण्डारण अनुज्ञप्तिधारक/प्रतिनिधि द्वारा आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर भण्डारण से सम्बन्धित अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat